फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन-आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढि़या के किसान धान की खरीदारी नहीं होने से हो रहे परेशान– प्रतिनिधि, मधेपुरासांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढि़या के किसानों ने जिला प्रशासन के द्वारा धान नहीं खरीदे जाने को लेकर चकला चौक पर दो क्विंटल धान को जला कर जिला प्रशासन के विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद शरद यादव के द्वारा इस पंचायत को गोद लिया गया है, लेकिन यहां किसान सबसे अधिक हलकान व परेशान रहे है. किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा धान नहीं खरीदे जाने पर किसानों में भुखमरी की समस्या की उत्पन्न हो गयी है. किसान भूषण कुमार ने कहा कि आज आदर्श के पंचायत के किसान धान को नहीं अपने दिल को जला रहे. किसानों का धान नहीं लेकर उन्हें विभाग के पदाधिकारी के द्वारा परेशान किया जाता है, लेकिन धान नहीं खरीदा जाता है. पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी यादव ने कहा कि शरद यादव के सांसद रहते हुए भी आज आदर्श ग्राम पंचायत के किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. यह दुखद है. परमानंद यादव ने कहा कि पहले जब प्रखंड कार्यालय गया तो पदाधिकारी के द्वारा रसीद मांगी गयी. रसीद कटा कर जमा किया तो एलपीसी मांगी गयी. साथ ही कर्मियों के द्वारा मांगे के सभी कागजात जमा करने के बावजूद धान नहीं लिया जाता है. इससे हमलोग का धान रखे – रखे खराब हो रहा है. मौके पर किसान भूषण यादव, विजय बबलू, सूरज कुमार, सुरेंद्र यादव, परमानंद यादव, चुनचुन यादव, पूर्व मुखिया विंदेश्वर यादव, गंगा यादव, मिलन यादव, अर्जुन यादव, राम कुमार यादव, ललन कुमार, गजेंद्र, अरुण, कपिलदेव, रामचंद्र यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किसानों ने फसल जला कर जताया विरोध
फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन-आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढि़या के किसान धान की खरीदारी नहीं होने से हो रहे परेशान– प्रतिनिधि, मधेपुरासांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढि़या के किसानों ने जिला प्रशासन के द्वारा धान नहीं खरीदे जाने को लेकर चकला चौक पर दो क्विंटल धान को जला कर जिला प्रशासन के विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement