फोटो – 35 कैप्शन- विलाप करते परिजन.- घर का एक मात्र सहारा था रवेनमधेपुरा. सदर प्रखंड के साहुगढ़ भगवान पुर वार्ड (12) में लक्ष्मी यादव के पुत्र 40 वर्षीय रवेन यादव की हत्या आपसी विवाद में पड़ोसी के द्वारा सिर फरसा मार कर दी गयी. इस संबंध में थाना में मृतक की पत्नी के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. ज्ञात हो कि शनिवार की देर रात रवेन यादव के दरवाजे पर पड़ोस के ही रघु यादव का बछड़ा आ कर घास खाने लगा. रवेन ने उसे अपने दरवाजे पर से भगा दिया. उक्त बात को लेकर रघु यादव व अशोक यादव अपने सहयोगी के साथ आ कर रवेन के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान रवेन को सिर में फरसा लग गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घालय हो गया. वहीं उसके परिजनों के द्वारा रवेन को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया. जहां सघन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रवेन की मौत से उनके परिवार वालांे का रो-रो कर बूरा हाल है. रवेन को दो पुत्र एवं दो पुत्री है. इसमें एक पुत्र नि:शक्त है. इन सभी परिवार वालों का मात्र एक सहारा रवेन था. इसकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की गहन छानबीन के उपरांत समुचित कार्रवाई जायेगी.
BREAKING NEWS
बछरे के घास खाने के विवाद में हत्या
फोटो – 35 कैप्शन- विलाप करते परिजन.- घर का एक मात्र सहारा था रवेनमधेपुरा. सदर प्रखंड के साहुगढ़ भगवान पुर वार्ड (12) में लक्ष्मी यादव के पुत्र 40 वर्षीय रवेन यादव की हत्या आपसी विवाद में पड़ोसी के द्वारा सिर फरसा मार कर दी गयी. इस संबंध में थाना में मृतक की पत्नी के आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement