मधेपुरा. 103 वां बिहारी दिवस के अवसर पर जिले में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी है. 06:30 बजे प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जो बीएनमंडल स्टेडियम से प्रारंभ किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव हरी झंडी दिखा कर प्रभात फेरी को रवाना करेंगे. वहीं सात बजे प्रात: समाहरणालय से विकास दौर का आयोजन किया गया. इसमें सभी आयुवर्ग के लोग भाग लेंगे. दस बजे पूर्वाह्न बीएन मंडल स्टेडियम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री द्वारा विकास मेला का उद्घाटन किया जायेगा. 11 बजे पूर्वाह्न संत अवध बिहारी महा विद्यालय के मैदान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर चार बजे संध्या, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं 05:30 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन बीएनमंडल स्टेडियम में किया जायेगा. बिहार दिवस के अवसर पर मिलेगा तोहफामधेपुरा. बिहार दिवस के अवसर पर जिला वासियों को सरकार की ओर से एक और नागरिक सुविधा का तोहफा मिलने जा रही है. इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव जिले में राजस्व मानचित्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यह सुविधा आम नागरिकों को मिलने लगेगी. ज्ञात हो कि राजस्व ग्राम अथवा मौजा का मानचित्र लोगों को जिला नजारत से प्राप्त होता था. इसके लिए 75 रुपये शुल्क का भुगतान करना होता था. यह मानचित्र बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग द्वारा मांग के आधार पर उपलब्ध कराया जाता था. लेकिन अब कभी भी 150 रुपये का शुल्क अदा कर मधेपुरा सदर अंचल से प्राप्त किया जा सकेगा.
मंत्री करेंगे विकास मेला का उद्घाटन
मधेपुरा. 103 वां बिहारी दिवस के अवसर पर जिले में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी है. 06:30 बजे प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जो बीएनमंडल स्टेडियम से प्रारंभ किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव हरी झंडी दिखा कर प्रभात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement