फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन- घोषणा के बाद स्वागत करते कार्यकर्ता– भव्य समारोह आयोजित कर की घोषणा– मधेपुरा. शहर के वेद व्यास कॉलेज परिसर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव लड़ने की घोषणा की. मौके पर कोसी प्रमंडल के विभिन्न इलाकों से पहुंचे सैकड़ों समर्थकों ने इस दौरान रामचंद्र मंडल को फुल मालाओं से लाद दिया. ज्ञात हो कि महा सचिव डॉ रामचंद्र मंडल वेद व्यास कॉलेज के संस्थापक भी है. अपने साठवें जन्म दिवस भव्य समारोह आयोजित कर उन्होंने अपने समर्थकों के बीच चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव शान शौकत बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि कोसी के उद्धार और हर घर तक खुशियां पहुंचाने के लिए लड़ा जायेगा. समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ बी झा सुमन ने कहा कि प्रो रामचंद्र मंडल का संपूर्ण जीवन लोगों की मदद और समाज की भलाई में समर्पित रहा है. ऐसे व्यक्ति के चुनाव जीतने से निश्चित रूप से गरीबों का भला होगा. मौके पर अभिषद सदस्य डा जय प्रकाश यादव ने कहा कि आज समाजवादियों की इस धरती पर भूपेंद्र बाबू जैसे नेताओं का अकाल पड़ गया है. ऐसे में प्रो मंडल जैसे जन नेताओं का चुनावी मैदान में उतरना बेहतर कल के तरफ इशारा करता है. सुपौल के कांग्रेसी नेता महा माया चौधरी, मुखिया इंद्र देव साह, पूर्व मुखिया भागेश्वर कामत, आदि ने कहा कि मंडल शोषित पीडि़तों के आवाज रहे है. वैश्य समाज इनके जीत में बढ़ चढ़ कर योगदान देगा. मौके पर डा केएन ठाकुर, डा जेपी यादव, डा ललन अद्री, प्राचार्य डा आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डॉ रामचंद्र लड़ेंगे एमएलसी का चुनाव
फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन- घोषणा के बाद स्वागत करते कार्यकर्ता– भव्य समारोह आयोजित कर की घोषणा– मधेपुरा. शहर के वेद व्यास कॉलेज परिसर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव लड़ने की घोषणा की. मौके पर कोसी प्रमंडल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement