फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- बैठक करते राजद कार्यकर्ता — आगामी 15 मार्च को राज भवन मार्च में हिस्सा लेने के लिए मधेपुरा के हजारों राजद कार्यकर्ता जायेंगे पटना– प्रतिनिधि, मधेपुराशहर के एक निजी सभागार में गुरुवार को जिला राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो खालिद ने की. उन्होंने कहा कि आगामी 15 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में राज भवन मार्च किया जायेगा. इस मार्च में मधेपुरा के कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. राजद के प्रदेश महासचिव इंजीनियर प्रभाष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की बढ़ती तानाशाही के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की जरूरत आ पड़ी है. 15 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में लाखों कार्यकर्ता राज भवन मार्च में हिस्सा लेंगे. बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार, राजद नेत्री सुनिला देवी ने कहा कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण बिल पेश कर गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. देश में महंगाई चरम पर पहुंच गया है. मोदी सरकार के काला धन लाने की घोषणा सिर्फ घोषणा बन कर रह गयी है. ऐसी स्थिति में बिहार की जनता को भाग्य और भगवान के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. इसलिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के राज भवन मार्च कार्यक्रम में मधेपुरा के हजारों कार्यकर्ता हिस्सा लेने के लिए पटना जायेंगे. बैठक के दौरान अन्य राजद नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में प्रदेश महासचिव अरविंद प्रसाद, कृष्ण कुमार, जय किशोर यादव, जयकांत जी, राज किशोर यादव आदि उपस्थित थे.
राज भवन मार्च को लेकर जिला राजद की बैठक संपन्न
फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन- बैठक करते राजद कार्यकर्ता — आगामी 15 मार्च को राज भवन मार्च में हिस्सा लेने के लिए मधेपुरा के हजारों राजद कार्यकर्ता जायेंगे पटना– प्रतिनिधि, मधेपुराशहर के एक निजी सभागार में गुरुवार को जिला राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement