फोटो – मधेपुरा 09,10कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार राज्य अनुबंध चिकित्सक संघ के आह्वान पर मधेपुरा जिले के अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा. चिकित्सकों के एक साथ हड़ताल पर जाने से सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. हड़ताल के कारण अस्पताल में आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिन भर मरीज इलाज कराने को लेकर इधर उधर भटकते नजर आये. हालांकि अस्पताल में जो नियमित डॉक्टर हैं, लेकिन मरीजों की बढ़ती तादाद के कारण इलाज में काफी परेशानी हो रही है. चिकित्सकों ने कहा कि विगत कई वर्षों से समर्पित भावना से चिकित्सा सेवा में कार्यरत हैं, लेकिन अनुबंध पर बहाली होने के कारण सभी चिकित्सकों को भविष्य असुरक्षित है. दूसरी ओर ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डीपी गुप्ता ने कहा कि नियोजित डॉक्टर के भरोसे ही अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. इन सबों के एक साथ हड़ताल पर जाने से अस्पताल की स्थिति काफी खराब हो गयी है. पूरे जिले भर में नियमित एमबीबीएस डॉक्टरों की संख्या 25 है, अनुबंध पर बहाल एमबीबीएस डॉक्टरों की संख्या 30, डेंटल 10 है. इसमें से अनुबंध पर बहाल 29 डॉक्टर हड़ताल पर चले गये है. इससे जिले सहित प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. बैठक में मुख्य रूप से डॉ बीबी मंडल, डॉ प्रिय रंजन भाष्कर, डॉ फुल कुमार, डॉ केशर, डॉ संतोष कुमार, डॉ विनीता भारती, डॉ राजेश कुमार, डॉ कुमारी पल्ली, डॉ महाश्वेता, डॉ अमित पौद्धार, डॉ मनोज कुमार, डॉ विपूल कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ इंदू कुमारी, डॉ अमृता रेश्मी आदि उपस्थित थे.
चिकित्सकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
फोटो – मधेपुरा 09,10कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार राज्य अनुबंध चिकित्सक संघ के आह्वान पर मधेपुरा जिले के अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा. चिकित्सकों के एक साथ हड़ताल पर जाने से सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. हड़ताल के कारण अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement