29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ व सीओ को बनाया बंधक व थानाध्यक्ष को पीटा-पार्ट 2

– विरोध में रहा बाजार बंद आंदोलन के पक्ष में बाजार के दुकानदारों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद कर ली़ इस दौरान दवा दुकानें भी बंद रही़ मंजौरा बाजार स्थित सैंट्रल बैंक भी बंद रहा़ लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे़ करीब सात घंटे के आंदोलन के बाद किसी तरह […]

– विरोध में रहा बाजार बंद आंदोलन के पक्ष में बाजार के दुकानदारों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद कर ली़ इस दौरान दवा दुकानें भी बंद रही़ मंजौरा बाजार स्थित सैंट्रल बैंक भी बंद रहा़ लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे़ करीब सात घंटे के आंदोलन के बाद किसी तरह प्रशासन लोगों को शांत कराने में कामयाब रहे़ मौके पर से ही सीओ ने एसडीपीओ से बात की़ एसडीपीओ ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी होगी़-गुस्से में थे ग्रामीण पुलिस की लापरवाही पर ग्रामीणों में काफी गुस्सा था. हालांकि पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर लोगों ने प्रदर्शन समाप्त कर लिया. पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध सोमवार को सड़क पर उतरे. पूर्व में भी मंजौरा गांव के तीन युवकों की हत्या रहस्यमयी तरीके से हुई थी, जिसमें पुलिस की कार्रवाई ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. हत्या की घटना के बाद भी पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था़ पिछले तीन कांडों में पुलिस आज तक सत्यता लोगों के सामने नहीं ला सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें