-दो दिवसीय सत्संग समारोह आयोजितफोटो- मधेपुरा 05कैप्शन- प्रवचन के देते बाबा. प्रतिनिधि, फुलौत (मधेपुरा) संसार के समस्त मानव प्राणी सुख चाहते है, शांति व कल्याण चाहते है. इस कलयुग में मानव के सुख शांति व कल्याण का एक ही रास्ता है, वह ईश्वर भक्ति में है. उक्त बातें ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंदही में सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए महर्षि मेंही के शिष्य स्वामी सत्य नारायण जी महाराज ने कहीं. सत्संग शुभारंभ से पूर्व मुखिया रामदेव मेहता,सरपंच नकुन चौधरी,आयोजक समिति के प्रभाकर कुमार,कैलाश प्रसाद सिंह रंजन कुमार सिंह,भवेश कुमार,अरूण कुमार उमेश कुमार,देवेंद्र कुमार सिंह आदि ने सत्संग में आये संतगणों का स्वागत अभिनंदन कर बाबा के स्वागत किया. क्रिकेट: करामा की टीम वजयीफुलौत (मधेपुरा). फुलौत पूर्वी मुखिया अंजु देवी व समाज सेवी अखिलेश यादव के द्वारा फुलौत कर्बगाह मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें करमा व नाथपुर के बीच मैच खेला गया. मैंच में करमा के कप्तान मोहन प्यारे एवं नाथपुर के कप्तान श्रीलाल यादव के बी टॉस हुआ. नाथपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया. निर्धारित 20 ओवर में उनके टीम सभी विकेट खोकर 110 रन बना पाये. जबकि करमा के टीम ने निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 18 ओवर में खेल को जीत लिया. खेल का निर्णायक भूमिका-रिंकु खां,रणवीर मेहता कोमेनटेटर,शशि कुमार पंडित मौजूद थे. उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता उप विजेता को कप प्रदान किया गया.
BREAKING NEWS
ईश्वर भक्ति से मिलती है शांति: स्वामी
-दो दिवसीय सत्संग समारोह आयोजितफोटो- मधेपुरा 05कैप्शन- प्रवचन के देते बाबा. प्रतिनिधि, फुलौत (मधेपुरा) संसार के समस्त मानव प्राणी सुख चाहते है, शांति व कल्याण चाहते है. इस कलयुग में मानव के सुख शांति व कल्याण का एक ही रास्ता है, वह ईश्वर भक्ति में है. उक्त बातें ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंदही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement