बिहारीगंज. प्रखंड के खाद निगम गोदाम पर होम डिलवरी के ट्रैक्टर चालक को राशि भुगतान नहीं होने के कारण दूसरे दिन ट्रैक्टर मालिकों ने उठाव नहीं किया. वहीं ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि जब तक हमलोगों पूर्व के माह की राशि भुगतान नहीं की जायेगी. तब तक उठाव नहीं किया जायेगा.
दो प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई बिहारीगंज. प्रखंड के भातू साह विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक राजेंद्र चौधरी व प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र साह के सेवानिवृत्त के मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर नये प्राचार्य कमेलेश्वरी प्रसाद यादव ने पद भार ग्रहण किया.
समारोह में प्रमुख चंदा देवी, प्रधानाध्यापक विश्वनाथ यादव, निरंजन झा, राजेंद्र यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक कामेश्वर प्रसाद सिंह, गजेंद्र प्रसाद, विनय कुमार पासवान, प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.