29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलाव से लगी आग, पशु सहित 40 हजार रुपये जले

फोटो – 06,07कैप्शन – जला हुआ घर, जला हुआ रुपया. प्रतिनिधि, फुलौतचौसा प्रखंड के फुलौत ओपी क्षेत्र के पूर्वी पंचायत अंतर्गत खड़ीखाल वार्ड (11) में दो घर जल गये. इसमें 40 हजार रुपये जल गये. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार खड़ीखाल के विरेंद्र मंडल एवं अजीत […]

फोटो – 06,07कैप्शन – जला हुआ घर, जला हुआ रुपया. प्रतिनिधि, फुलौतचौसा प्रखंड के फुलौत ओपी क्षेत्र के पूर्वी पंचायत अंतर्गत खड़ीखाल वार्ड (11) में दो घर जल गये. इसमें 40 हजार रुपये जल गये. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार खड़ीखाल के विरेंद्र मंडल एवं अजीत मंडल के पिता के निधन उपरांत श्राद्घ कार्यक्र म बीते तीन दिन पूर्व संपन्न हुआ था. वे रिश्तेदार को पहुंचाने के बिहपुर गये थे. इधर उनके दो छोटे-छोटे पुत्र ठंडी के बचने के लिए घर में अलाव लगा रखा था. अलाव से एक आग की चिगांरी ने पूरे घर को जला दिया. रविवार को पीडि़त ने बताया कि बकरी व बच्चे समेत चार पशु सहित पलंग,बक्सा,गेहंू-चावल, कपड़ा एवं घर में रखा 40 हजार नगद जल गये हैं. पीडि़त परिजनों के पास समाचार प्रेषण तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे. इस संबंध में अंचलाधिकारी सहदुल हक ने बताया कि पीडि़त परिवारों को सरकारी मुआवजा शीघ्र दिया जाने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें