21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया की किल्लत को लेकर एनएच 107 जाम

मधेपुरा:- जाम करते ग्रामीण व अन्य. प्रतिनिधि, मुरलीगंज, मधेपुरा. मुरलीगंज-बैंगा पुल एनएच-107 पर बुधवार को यूरिया की किल्लत झेल रहे प्रखंड के किसानों ने करीब एक घंटा मधेपुरा-पूर्णिया मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि खाद के चलते गेहूं, मकई का फसल बरबादी के कगार पर है. एक […]

मधेपुरा:- जाम करते ग्रामीण व अन्य. प्रतिनिधि, मुरलीगंज, मधेपुरा. मुरलीगंज-बैंगा पुल एनएच-107 पर बुधवार को यूरिया की किल्लत झेल रहे प्रखंड के किसानों ने करीब एक घंटा मधेपुरा-पूर्णिया मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया.

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि खाद के चलते गेहूं, मकई का फसल बरबादी के कगार पर है. एक माह से यूरिया के लिए घूम रहे हैं, लेकिन यूरिया खाद नहीं मिल रही है.

किसानों का कहना था कि जिस खाद विक्रेता के पास यूरिया होती भी है तो वह निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेकर खाद देते हैं. किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के अनदेखी के कारण किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं. इस बाबत खाद विक्रेताओं का कहना है कि यूरिया का आवंटन ही कम आता है. जिस कारण किसानों को यूरिया नहीं मिल पाता है. उन्होंने बताया कि जो आवंटन आया था, उसको स्थानीय प्रशासन ने अपनी देख-रेख में किसानों के हाथ बेच दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें