मधेपुरा. प्रखंड के भलनी गांव में विद्युत के चपेट में आने से जले घर व अग्नि पीडि़त से मिलने जिला परिषद अध्यक्षा श्री मति मंजू देवी पहुंची. उन्होंने अग्नि पीडि़तों को ढांढस बंधाया और सहयोग के तौर पर वस्त्र व नकद राशि प्रदान की.
मौके पर उन्होंने पीडि़त परिवारों को आश्वासन दिया कि जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति तो नहीं कर सकते, लेकिन उनकी भरपाई करने का हर संभव प्रयास करेंगे.
मौके पर जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी, घैलाढ़ के जिला परिषद सदस्य दिनेश फौजी, शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार, राजद के प्रदेश महासचिव डा राजेश रतन मुन्ना जी ने अगलगी की घटना पर दुख व्यक्त किया.