24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पर्वत पुरूष: दशरथ’ का पाठ्यक्रम में शामिल होना बड़ी बात

फोटो – 12कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा गुरुवार को वेद व्यास महाविद्यालय के परिसर में वार्ड पार्र्षद ध्यानी यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सहरसा मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन के द्वारा जेल में रचित कहानी ‘पर्वत पुरूष: दशरथ’ को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति […]

फोटो – 12कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा गुरुवार को वेद व्यास महाविद्यालय के परिसर में वार्ड पार्र्षद ध्यानी यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सहरसा मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन के द्वारा जेल में रचित कहानी ‘पर्वत पुरूष: दशरथ’ को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मानदंडों पर आधारित सीबीएससी के हिंदी पाठ्यक्रम के वर्ग आठ में शामिल किये जाने पर मधेपुरा के शिक्षाविद प्रबुद्धजनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की. वक्ताओं ने कहा कि उस पुस्तक में आचार्य शिवपूजन सहाय, रामधारी सिंह ‘दिनकर’, गोपाल सिंह नेपाली, महादेवी वर्मा, फणीश्वर नाथ रेणु, गजेंद्र साह प्रसाद हिमांशु, हरिवंश राय बच्चन, जर्नादन झा द्विज जैसे महान साहित्कारों की रचनाओं के साथ इस कहानी को सम्मिलित किया गया है. इससे यह साबित होता है कि मन में लगन हो तो कुछ भी आसान है. जेल में रह कर एक किताब लिखना कठिन काम है. इससे हम कोसी प्रमंडल के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. आनंद मोहन के सम्मान में सहरसा जिला के धबौली गांव में 25 जनवरी को साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी में कोसी प्रमंडल के कई दिग्गज साहित्यकार व विद्वान भाग लेंगे. कार्यक्रम के आयोजन में सहरसा जिला परिषद सदस्य इंदू भूषण सिंह इंदू, जसवंत सिंह, सत्य नारायण सिंह, ध्यानी यादव जुटे हैं. बैठक में सपा प्रदेश महासचिव मो इश्तियाक आलम, प्राचार्य आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें