मधेपुरा. मधेपुरा लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधियों को मनोनीत किया है. मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के जिला मधेपुरा में प्रवक्ता डॉ जवाहर पासवान, डॉ सुरेश यादव, राजेश रजनीश मधेपुरा नगर एवं संयोजक सह उदाकिशनगंज अनुमंडल प्रभारी पूर्व मुखिया अनिल जायसवाल को बनाया गया है.
वहीं जिला निगरानी कमेटी में उमेश ऋषिदेव, मो साहदत, मो रोउफ, मो इंतियाज, डॉ परवेज, मो लड्डू, मो फिरोज, मो नईम, जितेंद्र यादव, प्रो मनोज यादव को शामिल किया गया है. इसके अलावा चौसा प्रखंड में अभिनंदन मंडल को सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. वहीं लौआलागान के सुधीर सिंह को चौसा निगरानी कमेटी का प्रखंड संयोजक बनाया गया है. देवाशीष पासवान को मधेपुरा सांसद कार्यालय का सचिव और शैलेंद्र कुमार यादव को कार्यालय सह सचिव मनोनीत किया गया है.