मधेपुरा: भारतीय जनता पार्टी की कला संस्कृति मंच की ओर से जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक पर सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभियान का नेतृत्व कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कला मंच सदस्यता अभियान चला कर सूबे में रिकार्ड स्थापित करना है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता जरूरी है.
वहीं कला मंच के कोसी क्षेत्रीय प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों में गजब का उत्साह है. भाजपा कला मंच के प्रदेश मंत्री शंभुनाथ झा ने कहा कि इस बार भाजपा सदस्यता नये कीर्तिमान स्थापित करेगी.
साहित्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने कहा कि अब तक चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी सबसे अधिक सदस्यों वाली पार्टी थी लेकिन भाजपा इससे आगे निकलने वाली है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल यादव, कार्यसमिति सदस्य स्वदेश कुमार, भाजपा कला मंच के जिलाध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री विष्णुदेव पौदार, डा जवाहर राय, राजीव कुमार यादव, बिट्टू कुशवाहा, राकेश, रामदेव यादव, रतिकांत झा, पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष आभास आनंद झा ने जम कर सदस्यता अभियान में भाग लिया.