27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए की पत्नी की हत्या, शव जलाया

गम्हरिया (मधेपुरा) : प्रखंड थाना क्षेत्र के भेलवा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को रात में जला कर गायब करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीडि़त पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामले में सात लोगों (विनोद सुतिहार, भुटुक सुतिहार, लीला देवी, […]

गम्हरिया (मधेपुरा) : प्रखंड थाना क्षेत्र के भेलवा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को रात में जला कर गायब करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीडि़त पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामले में सात लोगों (विनोद सुतिहार, भुटुक सुतिहार, लीला देवी, धीरेंद्र सुतिहार, फुलो देवी, शंभर सुतिहार) को आरोपी बनाया गया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार की भेलवा निवासी विनोद सुतिहार ने अपनी पत्नी बबीता देवी (30) की हत्या कर शव को घर के बगल में ही जला दिया. जब इसकी सूचना बबीता के मायके वालों को मिली तो, वे लोग गम्हरिया पहंुचे और मामले की छानबीन की. जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की हत्या कर शव जला दिया गया है तो, उनलोगों ने थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष इकरार अहमद खां ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. -15 वर्ष पूर्व हुई थी बबीता की शादी बबीता के पिता नरसिंह सुतिहार ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व उनकी बेटी की शादी विनोद के साथ हुई थी. बबीता केदो पुत्र हैं.

पहला गौरव कुमार (8) व दूसरा गौतम कुमार (10) है. विनोद बबीता से दहेज की मांग कर रहा था. बबीता ने अपने पिता से कुछ भी मांगने से इनकार कर दिया था. इस पर विनोद ने शनिवार की रात काफी कहासुनी होने पर बबीता की हत्या कर दी. समाचार प्रेषण के समय बबीता के पति विनोद सुतिहार को थाना में बयान लिया जा रहा था. बयान आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें