मधेपुरा: सीनेट बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति के प्रतिनिधि तौर पर कुलपति डॉ बिनोद कुमार कर रहे थे. बैठक के दौरान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के विवि सदस्य एवं विवि वित्त समिति के चार सदस्यों का चुनाव किया गया. मौके पर कुलपति की अनुमति से कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह द्वारा निर्वाचन की घोषणा की गयी.
इसके बाद वित्त समिति के चार सीटों के लिए कुल छह सदस्यों ने नामांकन किया. वित्त समिति के सदस्य नामांकन में सीनेट के सदस्यों के द्वारा एक -एक प्रस्तावक व समर्थक बनाया गया. मौके पर एमसीआइ के लिए दो सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया.
हालांकि प्रतिकुलपति डॉ जय प्रकाश झा परंपरा के अनुसार सदस्यों का चयन सर्वसम्मति कर लेने की बात कहीं. इसके लिए अध्यक्ष द्वार दस मिनट का समय भी निर्धारित किया गया. लेकिन बात नहीं बनी और चुनाव की प्रक्रिया अपनायी गयी. एमसीआइ के चुनाव में डॉ अरुण कुमार अग्रवाल को कुल 64 मत मिले. वहीं दूसरे उम्मीदवार डॉ बसंत कुमार सिंह को मात्र आठ मतों से संतोष करना पड़ा. इस प्रकार डॉ अरुण कुमार अग्रवाल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के विवि सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए. वहीं वित्त समिति के लिए छह लोगों ने परचा दाखिल किया. इसमें डॉ अरुण कुमार, डॉ बिनोदानंद ठाकुर, डॉ देवेंद्र प्रसाद यादव, डॉ योगनारायण सिंह निर्वाचित हुए. वहीं डॉ जयप्रकाश यादव व प्रमोद यादव चुनाव में हार गये.