20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार से दूर करने के लिए जन सहयोग जरूरी: पप्पू

मधेपुरा: पुरैनी लोकतंत्र की असली मालिक जनता होती है. सरकारी कार्यालय आम जनता के सुविधा के लिए बनाये गये है. सरकारी कार्यालय में जनता की उपेक्षा बिल्कुल बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने कहा […]

मधेपुरा: पुरैनी लोकतंत्र की असली मालिक जनता होती है. सरकारी कार्यालय आम जनता के सुविधा के लिए बनाये गये है. सरकारी कार्यालय में जनता की उपेक्षा बिल्कुल बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि व्यवस्था को बिचौलिये और भ्रष्टाचार से दूर रखने के लिए जन सहयोग जरूरी है. वहीं मौजूद एक आदमी ने एक व्यक्ति ने सांसद को बताया कि पुरैनी पीएचसी में कार्यरत चिकित्सक विनय कृष्ण इंज्यूरी रिपोर्ट लिखने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग करते हैं.

इस पर सांसद ने उक्त चिकित्सक को फटकार लगायी. इसके अलावा एक युवक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजदेव पासवान पर तालीमी करकज की बहाली में टालमटोल व रिश्वतखोरी कर बहाली करने संबंधी ऑडियो क्लिप उनके सामने ही सांसद को सुना डाली. इसको लेकर सांसद ने बीइओ को फटकार लगाते हुए अविलंब इस पर काम करने को कहा.

मौके पर बीडीओ राजीव कुमार,सीओ सैयद जफरूल होदा, थानाध्यक्ष सुनील कुमार,मनरेगा पीओ रजनीकांत,बीएओ अनिल विश्वकर्मा,एमओ कृष्ण कूमार, प्रमुख जय प्रकाश सिंह,के अलावे प्रखंड,अंचल के सभी कर्मी के साथ-साथ भागालपुर सांसद प्रतिनिधि मो इरसाद , डा अजमेरी मतवाला,राजेश रजनीश,अखिलेश कुमार,सदरूल आलम,कांपेश्वर सिंह निषाद, गौरव राय,राजेश रौशन,हिमांशु कुमार,मो शहादत,सहित सैकड़ों की संख्या में फरियादी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें