21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर मेंनिर्माण कार्य की जांच

मधेपुरा: सिंहेश्वर ग्रामीण विकास विभाग के स्टेट क्वालिटी मॉनीटर राम निरंजन कुमार शुक्रवार को सिंहेश्वर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंच कर इंदिरा आवास निर्माण की जांच की. अधिकारियों ने जजहट सबैला पंचायत के इसालपुर बस्ती पर पहुंच कर इंदिरा आवास योजना से बने आवासों की स्थलीय जांच की. इस दौरान अधिकारी आवास सहायक तरन्नुम […]

मधेपुरा: सिंहेश्वर ग्रामीण विकास विभाग के स्टेट क्वालिटी मॉनीटर राम निरंजन कुमार शुक्रवार को सिंहेश्वर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंच कर इंदिरा आवास निर्माण की जांच की. अधिकारियों ने जजहट सबैला पंचायत के इसालपुर बस्ती पर पहुंच कर इंदिरा आवास योजना से बने आवासों की स्थलीय जांच की.

इस दौरान अधिकारी आवास सहायक तरन्नुम जहां के साथ डोर-टू-डोर पहुंच कर लाभार्थियों से आवास निर्माण के संबंध में बातचीत की.

वहीं सिंहेश्वर पंचायत के राम पटटी गांव में जांच टीम पहुंची. जांच के बाद अधिकारी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभी पंचायतों में चल रह इस योजना की अद्यतन जानकारी बीडीओ अजीत कुमार से ली. स्टेट क्वालिटी मोनीटर ने बताया कि वित्तीय 2011-12 और 2013-14 में बने इंदिरा आवास की जांच की गयी है. सिंहेश्वर प्रखंड में इंदिरा आवास का बेहतर और गुणवत्तापूर्ण काम किया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया की शौचालय के प्रति जवाब देह बन कर मनरेगा योजना की मदद से अपने घरों में शौचालय का निर्माण करवायें. इस दौरान प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष हरेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें