12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर-पार की लड़ाई का ऐलान

मधेपुरा : रविवार की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में जिले भर की हजारों रसोइयों का जमावड़ा था. करीब एक हजार से अधिक रसोइया का समूह ‘दाम दो काम लो’ की नारेबाजी कर रहा था. इस बैठक की अध्यक्षता मध्याह्न् भोजन रसोइया संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने की. बैठक में उन्होंने […]

मधेपुरा : रविवार की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में जिले भर की हजारों रसोइयों का जमावड़ा था. करीब एक हजार से अधिक रसोइया का समूह ‘दाम दो काम लो’ की नारेबाजी कर रहा था. इस बैठक की अध्यक्षता मध्याह्न् भोजन रसोइया संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने की.
बैठक में उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन में रसोइयों की अहम भूमिका है, लेकिन इस महत्वपूर्ण काम को अंजाम देने वाले को उपेक्षित कर दिया गया है. विगत सात-आठ माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जाना घोर अन्याय है. मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाना चाहिए. बैठक में चर्चा की गयी कि रसोइयों को ग्रामीण राजनीति के तहत मनमाने तरीके से रखा और हटाया जाता है. प्रशासन को इस बारे में हस्तक्षेप पर ठोस नीति बनाना चाहिए. बैठक में मांग की गयी कि रसोइयों को बकायदा विद्यालय में नियुक्त किया जाये और उन्हें नियुक्ति पत्र मिले. नियुक्ति और विमुक्ति के नियम स्पष्ट हों. मानदेय की राशि सीधे उनके खाते में दी जाये.
संघ के नेताओं ने कहा कि रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए. इतनी कम राशि में उनका गुजारा नहीं चलता. मानदेय की राशि कम से कम दस हजार होना चाहिए. मानदेय का भुगतान भी महीने के 25 तारीख तक हो जाना चाहिए. संघ के नेताओं ने कहा कि अगर शीघ्र ही बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक के बाद स्टेडियम से निकला जुलूस मुख्य बाजार होते हुए मसजिद चौक और बस स्टैंड होते हुए समाहरणालय के सामने से फिर स्टेडियम पहुंचा. जुलूस में पूरे जिले से आयी रसोइया शामिल थीं. जुलूस का नेतृत्व संघ के सचिव धनंजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, अंजनी सिंह समेत अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें