प्रतिनिधि, मधेपुरा रविवार को इफको कंपनी का यूरिया 1174.6 मीट्रिक टन रेलवे ट्रैक प्वाइंट मधेपुरा पहुंचा. इसमें सहरसा व सुपौल जिले के लिए क्रमश: चार सौ व एक सौ मीट्रिक टन यूरिया भी था. कुल मिला कर 2574.60 टन यूरिया यहां पहुंचा. चार मजिस्ट्रेट की निगरानी में तय समय सीमा नौ घंटे के अंदर अनलोडिंग करवाया गया. मौके पर मजिस्ट्रेट श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, जिला उद्योग महाप्रबंधक राम कुमार सिंह, एमवीआइ उपेंद्र राव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राम किशोर राय मौजूद थे. इस दौरान जिले के 72 पैक्स को 1174.6 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित कर दिया गया है. इसमें मधेपुरा के 11 पैक्स, सिंहेश्वर के 10, कुमारखंड के पांच, मुरलीगंज के चार, घैलाढ़ के सात, गम्हरिया के सात, शंकरपुर के एक, उदाकिशुनगंज के छह, ग्वालपाड़ा के चार, बिहारीगंज के चार, चौसा के तीन, पुरैनी के छह, आलमनगर के छह पैक्सों को यूरिया आवंटित कर दिया गया है. डीपीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी पैक्सों को डीएम गोपाल मीणा द्वारा एक सप्ताह के अंदर किसानों के बीच यूरिया बांटने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को यूरिया खाद वितरित किया जाय. इस संबंध में पैक्स के रजिस्ट्रार व किसान के घर जा कर जांच भी किया जायेगा. मौके पर डीएओ राम किशोर राय समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ज्यादा कीमत पर यूरिया बेचा तो होगी कार्रवाई : डीएम
प्रतिनिधि, मधेपुरा रविवार को इफको कंपनी का यूरिया 1174.6 मीट्रिक टन रेलवे ट्रैक प्वाइंट मधेपुरा पहुंचा. इसमें सहरसा व सुपौल जिले के लिए क्रमश: चार सौ व एक सौ मीट्रिक टन यूरिया भी था. कुल मिला कर 2574.60 टन यूरिया यहां पहुंचा. चार मजिस्ट्रेट की निगरानी में तय समय सीमा नौ घंटे के अंदर अनलोडिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement