मधेपुरा: घैलाढ़ अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआइ सीता राम महतो ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से ही अनिश्चित काल भूख हड़ताल पर बैठ हैं.
इस संबंध में राजस्व कर्मचारी महतो ने बताया कि एसीपी का बकाया भुगतान, छटा पुनरीक्षित वेतन का पांचवां किस्त बकाया अंतर वेतन का भुगतान हड़ताल की अवधि का बकाया वेतन भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. वेतन नहीं भुगतान के चलते आर्थिक स्थिति गंभीर होती जा रही है.
अंचलाधिकारी को बार-बार कहने के बावजूद भी जून जुलाई से आज कल कर टाल मटोल कर रहे है. अभी तक किसी का भी भुगतान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान संबंधी मांगों का जब तक पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक अनिश्चित भुख हड़ताल जारी रहेगा. सीओ नरोत्तम पांडेय ने कहा कि एक महीने के अंदर महतो का सभी मांगों का समुचित भुगतान करवा दिया जायेगा.