फुलौत: चौसा प्रखंड के बड़ी खाल में बिहपुर प्रखंड (भागलपुर) व मधेपुरा के सीमा पर प्राथमिक विद्यालय गौरैया के प्रधानाधपक परशुराम मंडल ने बताया कि कई वर्ष पहले प्राथमिक विद्यालय गोरैया पास के घघरी नदी में विलीन हो जाने के बाद इस स्कूल के छात्र-छात्राओं को फुलौत के वार्ड 11 में एक वृक्ष के नीचे संचालित किया जाता है.
इस प्राथमिक विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 323 है, लेकिन कड़ाके की ठंड की वजह से लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते है.
लगभग एक सौ से डेढ़ सौ बच्चे पढ़ने स्कूल आते है. प्रखंड प्रमुख ने की छात्रवृत्ति राशि वितरित बिहारीगंज. प्रखंड के गरीब चंद जायसवाल अनुपमा देवी, राजगंज लक्ष्मीपुर कुस्थन में समारोह पूर्वक छात्र व छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि प्रखंड प्रमुख चंदा देवी के द्वारा दिया गया. वर्ग नवम् व दशम के छात्रों के बीच वितरण कल से ही शुरू आत की थी. वितरण के समय विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण यादव, सचिव गरीब चंद जायसवाल, प्रधानाध्यापक मदन कुमार, सुनील कुमार, आम प्रकाश नायक, शंकर कुमार, विश्वनाथ साह, रीता चौधरी, सुनीता देवी, विजय कांत झा, टेक नारायण, मनोरंजन झा आदि उपस्थित थे.