Advertisement
मोबाइल दुकान से चोरी सीसी टीवी में चोर कैद
आलमनगर : आलमनगर मुख्य बाजार में चोरों ने मोबाइल के शोरूम से शटर तोड़ कर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर ली. दुस्साहसी चोरों ने मुख्य बाजार में बुधवार की रात्रि गणपति टेक्नो दुकान में शटर को तोड़ कर सामान उड़ा ले गये. इस बाबत लोगों को अहले […]
आलमनगर : आलमनगर मुख्य बाजार में चोरों ने मोबाइल के शोरूम से शटर तोड़ कर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर ली. दुस्साहसी चोरों ने मुख्य बाजार में बुधवार की रात्रि गणपति टेक्नो दुकान में शटर को तोड़ कर सामान उड़ा ले गये. इस बाबत लोगों को अहले सुबह टूटे हुए सटर को देखने के बाद मिली.
दुकान के प्रोपराइटर नंद किशोर जायसवाल ने बताया उनकी एक मोबाइल कंपनी की डीलरशिप है व अन्य कंपनियों के मोबाइल के धंधे के साथ डिस्ट्रीब्यूटरशिप भी है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की संख्या चार बतायी जाती है जो शटर तोड़ कर अंदर घुस गये व बैग में लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गये.
इस बाबत दुकान के प्रोपराइटर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आलमनगर थाना में आवेदन दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि दुकानदार द्वारा चोरी की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर जा कर सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य चीजों का जायजा लिया गया है व प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है. चोरों का जल्द पता लग जायेगा. इसके लिए सीसीटीवी एक्सपर्ट सहित अन्य तकनीकी विधि से जांच करायी जा रही है. वहीं इस चोरी की घटना से बाजार के व्यापारियों की रातों की नींद उड़ गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द सभी चोर पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement