* बाढ़ को ले डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
आलमनगर : जिला पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के वेश्म में बाढ़ की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को बाढ़ की तैयारी के बाबत कई दिशा- निर्देश दिये.
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ की तैयारी पूर्व से ही हर हाल में करें. इसमें कोई भी कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस बाबत डीएम ने बताया कि संभावित बाढ़ को लेकर प्रखंड के चार ऊंची जगहों को चिह्न्ति किया गया है. जिसमें पीएचडी विभाग से चापानल व शौचालय की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं 50 नाव को बाढ़ को लेकर अनुबंधित किया गया है.
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को सर्प दंश की दवा व हेलोजेन की टेबलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सीडीपीओ को गर्भवती व बच्चों की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों में नौडल पदाधिकारी के रूप में पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी व पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है.
डीएम ने एक सरकारी जगहों सहित एक प्राइवेट गोदाम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सीओ को दिया गया है. वहीं उन्होंने वर्ष 2012-13 का नाव मालिक व नाविकों का भुगतान दो दिनों के अंदर करने का निर्देश दिये. बैठक में वरीय उप समाहर्ता राकेश कुमार, एसडीओ दीपक कुमार, डीसीएलआर राजीव कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी सुरेंद्र शर्मा व बीडीओ रामाकांत उपस्थित थे.