31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 हजार से अधिक मामले निष्पादित

निबटारा. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत फोटो – 03कैप्शन – प्रतिनिधि, उदाकिशनुगंज (मधेपुरा)अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 14 हजार से भी अधिक विभिन्न धाराओं के मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि हजारों रुपये की वसूली की गयी. एसडीजेएम अशोक कुमार (वन) ने बताया कि बीएसएनएल के 9016 […]

निबटारा. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत फोटो – 03कैप्शन – प्रतिनिधि, उदाकिशनुगंज (मधेपुरा)अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 14 हजार से भी अधिक विभिन्न धाराओं के मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि हजारों रुपये की वसूली की गयी. एसडीजेएम अशोक कुमार (वन) ने बताया कि बीएसएनएल के 9016 मामलों का का निष्पादन लोक अदालत में किया जिससे पांच हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी. जबकि विद्युत विभाग के 973 मामलों का निष्पादन करते हुए 46242 रुपये राजस्व का संग्रह किया गया. इस तरह एसडीओ कार्यालय से प्राप्त 34219 एसडीपीओ कार्यालय के 19099 मामलों का निष्पादन किया गया. एसडीजेएम कुमार ने बताया कि वे अपने कोर्ट से 365 मामले का निष्पादन करने में सफल रहे. जबकि न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मात्र तीन मामलों का निष्पादन किया जा सका. उन्होंने जानकारी दिया के न्यायिक दंडाधिकारी पीके चौधरी के कोर्ट ने 55 फौजदारी व मुंशफ मजिस्ट्रेट के न्यायालय से 182 मामलों का निष्पादन किया गया. इस तरह कुल 1415 मामलों का निष्पादन किया गया. अनुमंडल न्यायालय स्थापना के बाद यह पहला लोक अदालत था. जिसमें काफी हद तक न्यायिक पदाधिकारियों को सफलता मिली. उक्त लोग अदालत को सफल बनाने के लिए अधिवक्ता हीरानंद झा, मनोज शंकर ठाकुर, मोहन कांत ठाकुर, अशोक कुमार झा, कौशल किशोर सिंह व निरज कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया था. इस अवसर पर एसडीओ दीपक कुमार साहू, एसडीपीओ मो रहमत अली, सीओ श्यामानंद झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें