वार्ड स्तर पर योजनाएं कैसे तैयार की जायें इसके लिए कार्यशाला का आयोजन बीडीओ ने किया शुभारंभ, शिक्षक सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी होंगे शामिलफोटो -कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज ग्रामीण विकास अभिकरण के द्वारा आयोजित हमारा गांव, हमारा विकास के अंतर्गत प्रखंड के जोरगामा पंचायत भवन पर मंगलवार से चार दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने किया. बीडीओ ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य पंचवर्षीय योजनाओं के लिए वार्ड स्तर पर योजनाओं का चयन करना, वार्ड सभा के माध्यम से बैठक कर आम नागरिकों से योजना का चयन करना, मानचित्र के द्वारा नजरी नक्शा तैयार करना एवं पंचायत के भौगोलिक व पारिवारिक सर्वेक्षण की रूप रेखा तैयार कर योजनाओं को शुरू कराना है. उन्होंने बताया कि आज से जोरगामा पंचायत के सभी वार्डों में एक टीम गठित कर वार्ड सदस्यों के साथ बैठक शुरू कर दी गयी है. सभी वर्ग की भागीदारी से सभी वार्ड की वास्तविकता आवश्यकता आधारित पांच वर्षीय महा-योजना तैयार की जायेगी. कृषि संबंधित कार्य, जल संसाधन, पौधारोपण, नाला निर्माण, सड़क, मनरेगा भवन सहित कौशल विकास आदि से आवश्यकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जायेगा. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेशचंद्र मांझी, मुखिया सोमन ऋषिदेव, पंचायत समिति सदस्य रंजना देवी, पूर्व मुखिया मिथिलेश आर्य, वरीय प्रेरक सुरेंद्र यादव, मनरेगा कर्मी, इंदिरा आवास सहायक, प्रेरक, टोला सेवक, तालीमी मरकज के शिक्षक आदि मौजूद थे.
हमारे गांव का हम ही करेंगे विकास
वार्ड स्तर पर योजनाएं कैसे तैयार की जायें इसके लिए कार्यशाला का आयोजन बीडीओ ने किया शुभारंभ, शिक्षक सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी होंगे शामिलफोटो -कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज ग्रामीण विकास अभिकरण के द्वारा आयोजित हमारा गांव, हमारा विकास के अंतर्गत प्रखंड के जोरगामा पंचायत भवन पर मंगलवार से चार दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी. कार्यशाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement