फोटो – खेल 15कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर के ऐतिहासिक मैदान पर बाबा विशेश्वर दास आरसीसी क्रिकेट क्लब के बैनर तले टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ ने फीता काट कर किया. उद्घाटन करते हुए पार्षद ने बताया कि खेल जगत में अब शहर के अपेक्षा गांव के युवाओं मे भी उत्सुकता देखी जा रही है. खेल मे हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं. जो आज हारेंगे कल वही जीतेंगे. हार से हमे निराश नहीं होकर जीत के लिए पुन: प्रयास करनी चाहिए. टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच मधेपुरा बनाम डुमरिया के बीच खेला गया. जिसमें मधेपुरा टीम के कप्तान ओम कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनकी टीम ने लचर प्रदर्शन करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 101 रन बनाये. जवाबी पारी डुमरिया टीम के कप्तान निखिल कुमार को दिया. इस बाबत डुमरिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से मैच का खिताब अपने झोली मे डाल लिया. मौके पर उपस्थित शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक होता है. इसे खेल भावना से ही खेलें. मौके पर मनोज कुमार वार्ड सदस्य, वीरेंद्र यादव, बिजली मुखिया, मंटू झा, परमेश्वरी मुखिया, नारायण कुमार, ओम कुमार, निक्की कुमार, श्याम कुमार, पंकज कुमार, मिथिलेश कुमार, लाल कुमार, मंटू कुमार सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे. मैंच के दौरान उद्घोषक के रूप में सूरज व मनोज तथा स्कोरर अक्षय व बाबूल ने सराहनीय योगदान दिया.
BREAKING NEWS
ारसीसी क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित.
फोटो – खेल 15कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर के ऐतिहासिक मैदान पर बाबा विशेश्वर दास आरसीसी क्रिकेट क्लब के बैनर तले टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ ने फीता काट कर किया. उद्घाटन करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement