17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज लोभियों ने विवाहिता को मार डाला

चार साल पूर्व हुई थी बबीता की शादी प्रतिनिधि, घैलाढ़ (मधेपुरा) थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा पंचायत के हरिराहा गांव में दहेज लोभियों द्वारा एक विवाहिता को जान से मार देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के गढि़या बालम गांव के गजेंद्र सादा ने थाना में आवेदन देकर अपनी भतीजी […]

चार साल पूर्व हुई थी बबीता की शादी प्रतिनिधि, घैलाढ़ (मधेपुरा) थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा पंचायत के हरिराहा गांव में दहेज लोभियों द्वारा एक विवाहिता को जान से मार देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के गढि़या बालम गांव के गजेंद्र सादा ने थाना में आवेदन देकर अपनी भतीजी बबीता देवी को उनके ससुराल वालों के द्वारा जान से मारने की शिकायत की है. उन्होंने बबीता के पति पति बिट्टू सादा, देवर प्रभु सादा एवं डोमी सादा, तीनों के पिता योगेंद्र सादा पर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि चार साल पूर्व अपनी भतीजी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से अपने औकात के मुताबिक हमलोग उसे दहेज में उपहार स्वरूप, चौकी-कुरसी, बक्सा, सोने का जेवर अपने भतीजी को दिये थे. शादी के बाद बबीता अपने ससुराल में रह रही थी. उसे दो साल का एक पुत्र भी है. शादी के कुछ दिनों बाद बिट्टू दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. वे लोग मोटरसाइकिल देने में असमर्थ थे. बिट्टू के द्वारा भतीजी को प्रताडि़त किया जाने लगा. सात दिन पूर्व उनलोगों ने बबीता को जान से मार कर शव को जला दिया. शव का दाह संस्कार करने के उपरांत उनलोगों ने फोन से बबीता के बारे में सूचना दिया. तब हमलोग आनन-फानन में हरिराहा गांव पहुंचे, तो परिवार के सभी लोग घर छोड़ कर भाग गये थे. इस बाबत थानाध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि थाना कांड संख्या 585/14 धारा 304 201 एवं 34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गयी है. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें