मधेपुरा : एसपी आनंद कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा गांव में छापेमारी कर राजस्थान हाइ कोर्ट के लंबित वारंटी अरुण शर्मा को गिरफ्तार किया है.
एसपी के साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन के बाद पुलिस के गिरफ्त में आये अरुण की गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए कामयाबी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अरुण शर्मा पचीरा गांव में नाम और पहचान बदल कर राजू के नाम से रह रहा था.
गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अरुण शर्मा मूलरूप से मुरलीगंज प्रखंड के गंगापुर गांव का निवासी है. अभियुक्त राजस्थान में वर्ष 2002 के दौरान अपनी पत्नी पिंकी देवी की हत्या के मामले में आरोपित है. एसपी ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी कई महीने जेल में रहा. इसके बाद न्यायालय से जमानत पर मुक्त हुआ था. जमानत मिलने के बाद आरोपी ने पुन: शादी रचाकर गंगापुर स्थित घर को बेच कर पचीरा गांव में बस गया था.
पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना नाम बदल लिया था. राजस्थान उच्च न्यायालय के द्वारा इस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित कराने के लिए बार-बार पत्र मधेपुरा पुलिस को मिल रही थी. लेकिन अरुण शर्मा का पता नहीं मिलने के कारण पुलिस सफल नहीं हो पा रही थी. मंगलवार को गंगापुर स्थित आरोपी के पुराने घर पर स्वयं एसपी आनंद कुमार सिंह पहुंच कर अरुण शर्मा का पता लगाने की कोशिश किये थे.
पुलिस ने बताया कि अरुण अब तक तीन शादी कर चुका है और अपनी पहली पत्नी से हुए एक पुत्र को गायब करने का भी उस पर आरोप है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद मधेपुरा पुलिस राजस्थान प्रदेश के जोधपुर पुलिस तक पहुंचायेगी. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश और पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.