मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कला भवन परिसर में सोमवार को असंगठित कामगार महासंघ की शाखा घरेलू कामगार यूनियन का पहला जिला सम्मेलन हुआ, जिसमें भारी संख्या में घरेलू कामकाज शामिल हुए. सर्वप्रथम संघ का झंडातोलन घरेलू कामगार संघ के वरिष्ठ संगठक महया देवी ने किया. इस दौरान कमीदा खातून, शबनम खातून व जोहरा खातून के याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
घरेलू कामगारों को आवंटन की जाये अनुदान की राशि
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कला भवन परिसर में सोमवार को असंगठित कामगार महासंघ की शाखा घरेलू कामगार यूनियन का पहला जिला सम्मेलन हुआ, जिसमें भारी संख्या में घरेलू कामकाज शामिल हुए. सर्वप्रथम संघ का झंडातोलन घरेलू कामगार संघ के वरिष्ठ संगठक महया देवी ने किया. इस दौरान कमीदा खातून, शबनम खातून व जोहरा खातून […]
सम्मेलन को एक्टू के राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य अतिथि संगीता देवी, एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, सुपौल ट्रेड यूनियन सचिव अरविंद शर्मा, वीणा देवी, अत्यानंद यादव, सहरसा ट्रेड यूनियन नेता मुकेश कुमार, सुभाष मलिक, महया देवी, शबनम खातून, जोहरा खातून आदि ने संबोधित किया. सम्मेलन के अंत में घरेलू कामगार यूनियन के 27 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया.
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में गुलशन कुमार, उपाध्यक्ष मीना देवी, नूरजहां व चांदनी प्रवीण, सचिव रामचंद्र दास, सह सचिव मुस्तरी खातून व शकुंतला देवी, कोषाध्यक्ष अनिसा खातून, उप कोषाध्यक्ष हिना परवीन व रेखा देवी तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नूरजहां, मुसरत प्रवीण, अमीना खातून, चुन्नी खातून, मुन्नी खातून, अनिशा खातून, सहीदा खातून, पूनम देवी, अंजू देवी, सशिकला देवी, दायरानी देवी, इशरत परवीन, सविया देवी, ललिता देवी, प्रमिला देवी, अमला देवी को चुना गया.
मौके पर नेताओं ने कहा कि निर्माण मजदूर की तरह घरेलू कामगारों को अनुदान की राशि का आवंटन किया जाए. नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो घरेलू कामगारों को एकता और संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा और मजदूर विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement