मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में सोमवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के सखुआ गांव के वार्ड दो में आर्केस्ट्रा के दौरान दो गुटों में आपस में भिड़ंत हो गयी. जिसमें गांव के स्थानीय निवासी देव नारायण सादा के पुत्र उदय सादा, विजय सादा व भांजे छोटू सादा पर कुछ अपराधियों ने गोली चला दी. पीड़ित के पिता देवनारायण सादा ने बताया कि सोमवार की रात शखुआ गांव के वार्ड दो में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई विवाद को लेकर कुछ अन्य लोगों ने जान से मारने की मंशा से आर्केस्ट्रा में उपस्थित उदय सादा, विजय सादा व छोटू सादा पर गोली चलाकर घटनास्थल से फरार हो गया.
गोली की आवाज सुनते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. गोली विजय सादा के पीठ पर व छोटू सादा के गर्दन में लगी. वही एक गोली उदय सादा के हाथ पर लगी. उपस्थित लोगों के मदद से जैसे तैसे तीनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया. आगे देवनारायण सादा ने बताया कि छोटू सादा की स्थिति बेहद गंभीर है. गोली गर्दन के अंदर फंसी हुई है. अभी तक गोली को बाहर नहीं निकाला गया है. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.