17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरसिंह बाग में ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त सड़क के विरोध में किया प्रदर्शन q

जीतापुर : सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत के नरसिंह बाग में ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त सड़क पर खड़े होकर मुखिया के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों ने कहा पंचायत के जनप्रतिनिधि ने विकास के नाम पर सभी को ठगा है. तीन वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद पंचायत में विकास नहीं हो रहा […]

जीतापुर : सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत के नरसिंह बाग में ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त सड़क पर खड़े होकर मुखिया के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों ने कहा पंचायत के जनप्रतिनिधि ने विकास के नाम पर सभी को ठगा है. तीन वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद पंचायत में विकास नहीं हो रहा है.

वार्ड एक नर्सिंगबाग में वर्षों से न तो सड़क का निर्माण हुआ है न स्वास्थ केंद्र में डाॅक्टर रहते है. विद्यालय की भी स्थिति दयनीय है. पंचायत भवन आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है. साथ ही ग्राम कचहरी का भवन राशि का उठाव होने के बावजूद निर्माण अधूरा है. न पंचायत भवन में चारदीवारी, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था है.
सरकार की कोई सुविधा का लोगों को नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने कहा इससे पूर्व के पंचायत सेवक एवं मुखिया ने कई योजना में घोटाले किये किये है. इसी के डर से मुखिया एवं पूर्व सेवक ने वर्तमान पंचायत सेवक को प्रभार तक नहीं दिया है. और पंचायत सेवक का दूसरी जगह तबादला भी करवा दिया. ग्रामीणों ने जिला पदधिकारी से पंचायत की सभी योजना की जांच की मांग की है.
ग्रामीणों ने कहा जब तक हमारे वार्ड सहित पंचायत में विकास की शुरूआत नहीं होगी तब तक हमलोग चुप नहीं रहेंगे. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण राजीव कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, पांडव कुमार, जनार्दन यादव, जयप्रकाश यादव, मिथुन कुमार, रोहन कुमार, राजेश कुमार, मोहन कुमार, बनारसी ऋषिदेव, सोहन कुमार, लखन कुमार, प्रफुल यादव, सदानंद यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें