17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू मानव जीवन के लिए खतरनाक

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन के संत गंगाराम दास, समाजसेवी डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी व एनएसएस पदाधिकारी डा अभय कुमार ने किया. मौके पर […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन के संत गंगाराम दास, समाजसेवी डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी व एनएसएस पदाधिकारी डा अभय कुमार ने किया.

मौके पर डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड इन सर्विसेज के अनुसार भारत में लगभग 27 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. भारत में तंबाकू के कारण प्रतिवर्ष 12 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. तंबाकू मानव जीवन के लिए खतरनाक होता है. इससे कई तरह की बीमारियां होती है.
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर है पाबंदी: वहीं संत गंगाराम दास ने कहा कि नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है. लोग भले ही इसका मजा दिन भर के कुछ समय के लिए लेते हैं, लेकिन यह मजा कब लोगों लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, अंदाजा भी नहीं लगा सकते. सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी है, इसके बावजूद लचर कानून व्यवस्था के चलते इस पर अमल नहीं हो पाता.
तंबाकू के सेवन से जा रही लोगों की जान
मधेपुरा. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल के सभागार में बैठक सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता तंबाकू निषेध नोडल पदाधिकारी डाॅ आरपी रमन ने की. वहीं बैठक में सीएस शैलेंद्र कुमार, डीएस डाॅ विपीन कुमार, वीवीडी डाॅ अशोक चौधरी, सीडीओ डाॅ एचएन प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्रा आदि शामिल हुए.
मौके पर डाॅ आरपी रमन ने कहा कि तंबाकू का सेवन से शरीर के लिए खतरनाक है. विश्व में हर लगभग पांच मृत्यु में एक मृत्यु का कारण तंबाकू बनता है. विश्व में तंबाकू के सेवन से प्रतिवर्ष करीब 4 लाख 80 हजार लोगों की मौत होती है.
वहीं हर वर्ष 41 हजार ऐसे लोगों की मौत होती, जो तंबाकू का सेवन नहीं करते हैं, लेकिन तंबाकू सेवन करने वालों के संपर्क में रहते है. उन्होंने कहा कि तंबाकू सिर्फ सेवन करने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि उनलोगों के लिए भी खतरनाक हैं जो तंबाकू सेवन करने वालों के आसपास रहते हैं. मौके पर सीएस शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विश्व का 53 प्रतिशत आबादी रोजाना तंबाकु का सेवन करता है. इनमें 28.6 प्रतिशत एडल्ट वर्ग के लोग शामिल हैं, वहीं 18 प्रतिशत युवा तंबाकू का सेवन करते हैं.
तंबाकू से न सिर्फ एक आदमी का स्वास्थ्य बिगड़ता है, बल्कि पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा प्रभाव: बीडीओ
मुरलीगंज. गोल बाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में प्रजापिता ब्रम्हकुमारीज विश्वविद्यालय सौजन्य से 31 मई तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन बीडीओ ललन कुमार चौधरी व पार्षद दिनेश मिश्रा प्रजापिता शाखा की संचालिका रूबी बहन ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि तंबाकू से न सिर्फ एक आदमी का स्वास्थ्य बिगड़ता है बल्कि पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिये तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए तंबाकू चबाने या धुम्रपान के द्वारा होने वाले सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से लोगों को आसानी से जागरूक बनाने के लिए पूरे विश्व भर में एक मान्यता-प्राप्त कार्यक्रम के रूप में मनाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस को आरंभ किया गया.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जयसवाल ने कहा कि तंबाकू के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. पार्षद दिनेश मिश्रा ने कहा कि जो युवक किशोरावस्था में ही धूम्रपान शुरू करते हैं कुछ अर्से बाद उन्हें उसकी लत लग जाती है. कार्यक्रम में भाई गौतम भगत, दिलीप भगत, महेश भाई, अवधेश भाई, कृष्ण मोहन भाई, सूरज पंसारी, रविकांत कुमार, उदय कुमार चौधरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें