11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्रत्याशियों ने किये अपनी-अपनी जीत के दावे

मधेपुरा : मधेपुरा लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण मतदान के बाद एक ओर जहां समर्थकों में जीत-हार को लेकर कयासबाजी शुरू हो गयी वहीं दूसरी ओर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया. जदयू : एनडीए की जीत निश्चित मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने सहरसा में […]

मधेपुरा : मधेपुरा लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण मतदान के बाद एक ओर जहां समर्थकों में जीत-हार को लेकर कयासबाजी शुरू हो गयी वहीं दूसरी ओर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया.

जदयू : एनडीए की जीत निश्चित
मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने सहरसा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद उन्होंने अपने जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की जीत निश्चित है.
उन्होंने कहा कि वह भारी मतों से जीत दर्ज कर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को मजबूती प्रदान करेंगे. श्री यादव ने कहा कि 23 मई को पूरी तरह साफ हो जाएगा कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने किसे अपना समर्थन दिया और किसे नकार दिया है.
राजद : जीतेगा महागठबंधन
राजद प्रत्याशी शरद यादव ने मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया . मतदान के बाद श्री यादव ने कहा कि मधेपुरा की जनता अमन पसंद है. यहां गंगा जमूनी तहजीब और हिंदू- मुस्लिम एकता की मिशाल दी जाती है .
भाजपा- जदयू एवं कट्टरपंथी सोच रखने वाले को यहां की जनता न कभी पसंद की है और आगे भी नहीं करेगी. अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि मधेपुरा में महागठबंधन की जीत तय है. जनता अब जाग चुकी है.
जाप : फिर से चुनेगी जनता
मधेपुरा क्षेत्र के विकास के लिए मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने जाप को अपना पुरजोर समर्थन दिया है, क्षेत्र की जनता के मिजाज से यह बात स्पष्ट है कि मेरी जीत सुनिश्चित है. ये बातें जाप प्रत्याशी पप्पू यादव ने कही. उन्होंने काहा की गरीबी, बेरोजगारी अशिक्षा यहां की प्रमुख समस्या है.
जदयू की सरकार अब जनता को ठग नहीं सकती है. लोग नीतीश कुमार के करनी और कथनी को समझ चुके है. जनता बाहरी नहीं अपने बेटे को आशीर्वाद दे चुकी है. इसलिए लोग जनाधिकार पार्टी की तरफ बड़े ही आशा से देख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें