14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को ले पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

आलमनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने जहां विभिन्न मामले में फरार चल रहे आठ व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं लूट कांड के फरारी दो अभियुक्त के घरों का कुर्की जब्ती किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने […]

आलमनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने जहां विभिन्न मामले में फरार चल रहे आठ व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं लूट कांड के फरारी दो अभियुक्त के घरों का कुर्की जब्ती किया गया.

इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शंभू मेहता पिता महेंद्र मेहता मददपुरसा वहीं उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के राम बाग निवासी सूरज मेहता पिता सोनेलाल मेहता जो लूटकांड के फरारी अभियुक्त थे. बहुत दिनों से फरार चल रहे इन दोनों अभियुक्तों के घरों का कुर्की जब्ती किया गया.
वहीं आलमनगर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त सुरेश शर्मा पिता प्रदीप शर्मा कचहरी टोला आलमनगर, छोटे लाल सहनी पिता अशर्फी सहनी को गिरफ्तार किया गया.
साथ ही वारंटी लालू कुमार यादव पिता दिनेश यादव लोका निवासी, विष्णुदेव मंडल पिता नारायण मंडल, मुन्ना मंडल एवं महेंद्र मंडल दोनों के पिता अनरूद्ध मंडल चकला निवासी को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं रिकॉल पर कविता देवी एवं निक्की देवी को गिरफ्तार कर उसे थाना से ही जमानत देकर छोड़ा गया.
कुर्की जब्ती एवं गिरफ्तारी में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, एस आई सुमन सिंह, एएसआई अमित कुमार हिमांशु, गौरी शंकर सिंह सहित एसटीएफ के जवान शामिल थे.
370 लोगों के विरूद्ध धारा 107 की कार्रवाई : ग्वालपाड़ा : ग्वालपाडा थाना से लगभग 370 लोगों के विरूद्ध धारा 107 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्रवाई की गयी. जानकारी के अनुसार लोक सभा चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के 220 व अरार ओपी अध्यक्ष राजबल्ली कुमार के द्वारा 150 लोगों के विस्द्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए एसडीएम को प्रतिवेदन भेजे जाने की जानकारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दी.
चुनाव से पूर्व अपराधियों पर कसें नकेल : बीडीओ
शंकरपुर. सुपौल लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की जानकारी अधिकारियों से लिया गया. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के 73 मतदान केंद्रों पर 23 अप्रैल को मतदान होना है. प्रखंड के कुल 67 हजार 6 सौ 22 मतदाता है. जिसमें 34 हजार 5 सौ 46 पुरुष और 33 हजार 76 महिला मतदाता है.
मतदान को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च कर अपराधी प्रवृति के लोगों पर नकेल कसने को लेकर रणनीति बना कर कार्य किया जा रहा है. वही थाना पुलिस के द्वारा 400 ऐसे लोगों के ऊपर 107 की कार्रवाई की गयी है. जो मतदान के दौरान मतदान कार्य को बाधित करते हो या मतदाताओं को डराता धमकाता हो. मौके पर अंचलाधिकारी अमित कुमार, थाना अध्यक्ष रामनाराय यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें