सिंहेश्वर : प्रखंड कार्यालय में 29 वां प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में अरुणा कुमारी सिंह ने शुक्रवार की संध्या अपना पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय सभी कार्यो का चार्ज अरुणा कुमारी सिंह को सौंपा.
ज्ञात हो कि अरुणा कुमारी सिंह का बीडीओ के रूप में सिंहेश्वर में पहला योगदान है. पूर्व बीडीओ श्री सिंह बिहार ग्रामीण विकास सेवा के नवनियुक्त अधिकारी थे, और अपने संस्थागत प्रशिक्षण के लिए पटना स्थित विपार्ड एकेडमी के लिए विरमित हुए हैं. नवनियुक्त अधिकारी श्री सिंह का तीन माह पांच दिन का कार्यकाल सिंहेश्वर प्रखंड में काफी शानदार रहा. इस दौरान युवा अधिकारी ने अफसर और जनता की बीच की खाई को पाटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. शिवेश कुमार सिंह के पद स्थापना के दूसरे दिन से ही प्रखंड कार्यालय से बिचौलिये भाग खड़े हुए थे.
लोकसभा निर्वाचन 2014 को संपन्न कराने में सिंहेश्वर विधान सभा में युवा अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं हाथी गेट स्थित कन्या मध्य विद्यालय जो वर्षो से शौचालय विहीन था उक्त विद्यालय में भूमि विवाद को निबटा कर शौचालय का निर्माण करवाना बेहतर कार्य की निशानी मात्र थी. नव पदस्थापित बीडीओ अरुणा कुमारी सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि प्रखंड के विकास कार्यो को गति प्रदान करना उनकी प्रमुखता होगी, साथ ही सरकारी योजनाओं से बिचौलियों को भगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.