13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की बरात आने के दो दिन पूर्व पिता की हत्या

पति-पत्नी सोये हुए थे वासा पर वारदात को अंजाम देने से पहले हुई धक्का-मुक्की आलमनगर(मधेपुरा) : रतवारा सहायक थाने के गंगापुर लूटना टोला में सोमवार की रात्रि अपराधियों ने महेंद्र मंडल (60) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की बाबत महेंद्र मंडल के पुत्र दरौगी मंडल ने बताया कि घर से लगभग पांच सौ […]

पति-पत्नी सोये हुए थे वासा पर

वारदात को अंजाम देने से पहले हुई धक्का-मुक्की
आलमनगर(मधेपुरा) : रतवारा सहायक थाने के गंगापुर लूटना टोला में सोमवार की रात्रि अपराधियों ने महेंद्र मंडल (60) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की बाबत महेंद्र मंडल के पुत्र दरौगी मंडल ने बताया कि घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित वासा पर उनके पिता व मां प्रत्येक दिन की भांति सोये हुए थे. रात के लगभग डेढ़ बजे एक आदमी मेरे पिता को जगाने आया व एक आदमी सड़क पर था. पिता को रास्ता बताने को कहने लगा. रास्ता बताने गया तो जबर्दस्ती मेरे पिता को धार के पास स्थित पोखर के पास ले गये, जहां धक्का-मुक्की भी हुई. इस बीच मेरी मां भी पीछे से गयी, लेकिन गोली की आवाज सुनने पर मां डर कर भाग गयी.
हल्ला करने पर दूसरे वासा पर रह रहे लोग आये. स्थानीय लोगों ने महेंद्र मंडल का शव पोखर के पास देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इस बाबत रतवारा के थानाध्यक्ष रणवीर राउत ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है.
22 मार्च को होनी थी शादी
जहां शहनाई गूंजने वाली थी, वहां क्रंदन व चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया है. महेंद्र मंडल के दो लड़के व चार लड़कियां हैं. महेंद्र को बेटी का हाथ पीला करने का ख्वाब बन कर ही रह गया. पत्नी रीता देवी के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. बेटी रूदो कुमारी की शादी 22 मार्च को होनेवाली थी, जिसकी तैयारी पिता ने कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें