पांच माह से शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन
Advertisement
शिक्षक वेतन की मांग को ले मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
पांच माह से शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर समाज के विकास में शिक्षकों की भूमिका अहम मधेपुरा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को गोशाला परिसर में जिला सचिव भुवन कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले के सभी संघीय पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने भाग लिया. […]
शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर
समाज के विकास में शिक्षकों की भूमिका अहम
मधेपुरा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को गोशाला परिसर में जिला सचिव भुवन कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले के सभी संघीय पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान जिले में मुख्यमंत्री का आगमन पर अपने हक को लेकर सवाल उठाया. जो सरकार न्यायालय के आदेश समान काम का समान वेतन के निर्णय को लागू करता नहीं, लेकिन जिले में जाकर विश्वास समीक्षा यात्रा करना किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है.
मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि समाज, राज्य व राष्ट्र का विकास शिक्षा पर आधारित होता है, लेकिन राष्ट्र की मुख्य धारा शिक्षा देने वाले शिक्षकों को अपने हक के लिए हर समय आंदोलन ही करना पड़ता है. जो राज्य व छात्र हित में सही नहीं है. पांच महीनों से वेतन बिना शिक्षक जीवन जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश समान काम का समान वेतन आने पर नियोजित प्रारंभिक माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष को खुशी आयी, लेकिन सरकार ने लागू नहीं कर उनके भविष्य को चौपट कर दिया. मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके समक्ष संघ समान काम का समान वेतन का पुरजोर तरीका से मांग उठायेंगे तथा ज्ञापन भी सौपेंगे.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी संघीय शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलाने के लिए समय निर्धारित करवावें ताकि नियमानुसार ज्ञापन दिया जा सके.
अन्यथा बाध्य होकर हक के लिए शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष जयकुमार ज्वाला, कोषाध्यक्ष विनोद राम, प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, चंद्रशेखर चंदु, भूपेंद्र यादव, संजय कुमार संजीव, नंदकिशोर राम, विशंकर रवि, प्रभाषचंद्र भास्कर, सुवोध सिंह, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, संजय पुतुल, सतीश कुमार, संजय राम, सुनील चौरसिया, सामान्य सानू, मिथिलेश भारती, अजय आनंद, निशांत ठाकुर, अर्जुन मंडल, विजय कुमार, कुंजबिहारी सिंह, एुशुर रहमान, सजावबुल, सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, शिवसेक, शिवेंद्र कुमार, त्रिवेणी यादव, भुवन कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement