कुमारखंड : प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परमानंदपुर में बाल सखा व बाल सखी का गठन किया गया. सरकार द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह व दहेज मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए डीइओ के निर्देश पर विद्यालय प्रधान दयानंद यादव के अध्यक्षता में तथा प्रखंड संकुल समन्वयक राजकुमार के प्रवेक्षण में बाल सखा और बाल सखी का गठन किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षका नीलम कुमारी को नोडल शिक्षक बनाया गया. मौके पर सीआरसीसी राजकुमार ने छात्रों को बताया कि आप लोगों को मोहल्ले में बाल विवाह और दहेज मुक्त अभियान के तहत लोगों को जानकारी देने की जिम्मेदारी सोंपी जायेगी. इसके लिए समय – समय पर जानकारी उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक वेचन प्रसाद साह,पंकज कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, कुमारी किरण आदि उपस्थित थे.