11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद क्लिनिक नहीं हुआ सील

मामला पुरैनी में नीतू सेवा सदन के नाम से संचालित फर्जी क्लिनिक का पुरैनी : प्रभात खबर द्वारा जिले भर में फर्जी क्लिनिक और फर्जी डाॅक्टर के खिलाफ लगातार खबर प्रकाशित कर चलाये गये अभियान के बाद जिलाधिकारी ने एक्शन लेते हुए जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में संचालित अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक और पैथोलॉजी पर […]

मामला पुरैनी में नीतू सेवा सदन के नाम से संचालित फर्जी क्लिनिक का

पुरैनी : प्रभात खबर द्वारा जिले भर में फर्जी क्लिनिक और फर्जी डाॅक्टर के खिलाफ लगातार खबर प्रकाशित कर चलाये गये अभियान के बाद जिलाधिकारी ने एक्शन लेते हुए जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में संचालित अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक और पैथोलॉजी पर कार्रवाई करते हुए उसे सील करने का निर्देश दिया है, लेकिन पुरैनी में इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा. संबंधित पदाधिकारी टालमटोल की नीति अपनाकर मामले को ठंडे बस्ते मे डालने की प्रयास में लगे हुए है.
बता दें की सिविल सर्जन द्वारा पत्रांक 1297/ दिनांक 3/11/17 को एक पत्र जारी कर पुरैनी में संचालित नीतू सेवा सदन को सील करने का निर्देश दिया गया, लेकिन सिविल सर्जन के निर्देश का अबतक कोई असर नहीं हुआ है. इस संदर्भ में जब चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर विनीत भारती से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दिनांक 3/11/2017 को ही पुरैनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित पुरैनी थाना वह जिला के वरीय पदाधिकारी को सूचना प्रेषित कर दी गयी है.
चिकित्सा प्रभारी के अनुसार बिना दंडाधिकारी के क्लिनिक को सील नहीं किया जा सकता है.
इधर मामले की खबर पाकर फर्जी क्लिनिक संचालित कर रहे फर्जी डाॅक्टर कुमारी नीतू के द्वारा जहां अपने क्लिनिक स्थल से साइन बोर्ड को हटा लिया गया है. वही क्लिनिक की शटर भी गिर गया है, लेकिन सूत्र बताते है की अब भी गुपचुप तरीके से वहां इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें