मधेपुरा : कुछ लोगों ने मुरलीगंज के नाम पर नफरत व हिंसा फैलाने में कोई कसर बांकी नहीं रखी. चरित्र, विचार एवं चिंतन से गिरे हुए इन जनप्रतिनिधि व पूर्व जनप्रतिनिधि को जनता पनपने का मौका न दे. समाज में आग लगने पर ऐसे तत्व घी डालने का काम करते है. ये लोग पल – पल इंसानियत और अमन के लिए खतरा है. ऐसे तत्वों को चिह्नित कर मिटा देने की जरूरत है. ये बातें सांसद सह जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही.
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता वो 26 बच्चे थे जिनके आंसु को जेल में जाकर उन्होंने देखा और मां की तरह महसूस किया. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, डीजीपी से लेकर डीएम एसपी तक गुहार लगायी. इसका सकारात्मक परिणाम निकला आम जनता के सहयोग तथा सही तरह से कार्य करने का प्रतिफल है कि आज हमारे बच्चे घर लौट गये है. पप्पू यादव ने कहा कि जिन लोगों ने राजनीति चलाने के लिए नफरत और हिंसा को बढ़ावा दिया ऐसे तत्वों की पहचान कर प्रशासन कार्रवाई करें.