मधेपुरा : लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत सदर प्रखंड के अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढ़िया के वार्ड नंबर 13 व 14 राजस्व ग्राम चकला को 26 अगस्त को खुले में शौचमुक्त मुक्त घोषित किया गया.
Advertisement
बालम गढ़िया का वार्ड 13 व 14 हुआ ओडीएफ
मधेपुरा : लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत सदर प्रखंड के अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढ़िया के वार्ड नंबर 13 व 14 राजस्व ग्राम चकला को 26 अगस्त को खुले में शौचमुक्त मुक्त घोषित किया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ दिवाकर कुमार ने कहा कि बालम गढ़िया पंचायत में वार्ड नंबर 13 […]
मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ दिवाकर कुमार ने कहा कि बालम गढ़िया पंचायत में वार्ड नंबर 13 व 14 खुले में शौचमुक्त हो गया है. इन वार्डों के सभी घरों में शौचालय हो गया है. वार्डवासी अब बीमारी से दूर रहेंगे. साथ ही साथ लोगों में खुले से शौच मुक्त होने की जागरूता फैली है. वहीं मुखिया अनिल अनल ने कहा कि संपूर्ण बालम गढ़िया पंचायत जल्द ही खुले में शौच मुक्त होगा. वह दिन दूर नहीं जब मधेपुरा ही नहीं सूबे में बालम गढ़िया पंचायत स्वच्छता का मिसाल कायम करेगा.
इसके लिए पंचायत के तमाम जनता व जनप्रतिनिधि जागरूकता के साथ कार्य कर रहे है. इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार मुखिया अनिल अनल पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव की सदस्य सुषमा देवी, मुन्नी देवी, सहदेव यादव, चंदन कुमार चमन, रमण कुमार, पिंटू कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, रघुनंदन कुमार, पप्पू कुमार, दिलीप कुमार, रमन कुमार, विलास सिंह, कार्तिक कुमार, अमरेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement