उदाकिशुनगंज : अनुमंडल के बिहारगंज थाना अंतर्गत बभनगांवा के चर्चित अपराधी राजीव कुमार यादव के विरुद्ध बिहारीगंज थाना के अलावे ग्वालपाड़ा एवं पुरैनी थाना में हत्या एवं लूट का मामला दर्ज होने के बात पुलिस द्वारा बतायी जा रही है.
राजीव की हत्या मंगलवार को भागलपुर जिला अंतर्गत ढोलबज्ज थाना क्षेत्र के गुरु स्थान टोला कदुवा के निकट गोली मार कर अपराधियों ने कर दी थी. ढोलबज्जा थानाध्यक्ष ने बताया कि राजीव के पिता बालकिशुन यादव के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसका कांड संख्या 05/14 है.
अभियुक्तों में दो बभनगामा एवं एक अभियुक्त पुरैनी थाना के फुलपुर गांव का रहने वाला है. इधर बिहारीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मनोज यादव की हत्या राजीव ने की थी. जिस कांड में विगत पांच माह पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर निकला था. जबकि बिहारीगंज थाना में तीन लूटकांड का मामला दर्ज है.
उदाकिशुनगंज थाना में भी लूटकांड का दो मामले दर्ज है. इसी तरह पुरैनी थाना में भी पेट्रोल पंप लूटकांड में भी राजीव अभियुक्त रहा है. दरअसल वह मुख्य रूप से लूटकांड को अक्सर अंजाम दिया करता था. जिले के कई थाना क्षेत्रों में लूटकांड को अंजाम देने के बावजूद भी अभियुक्त नहीं रहा है. राजीव की हत्या के बाद क्षेत्र में शांति कायम होने का लोग अनुमान लगा रहे है.