मधेपुरा : संभावित बाढ़ की आसन्न तैयारी के तहत डीएम द्वारा जारी निर्देश के आलोक में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारी के अवकाश को रद्द कर दिया गया है. सभी पदाधिकारी व कर्मचारी को कार्यावधि के अलावा रविवार व अन्य सरकारी अवकाश के दिनों में भी अपने-अपने मुख्यालय में बने रहने का निर्देश दिया गया है.
इस बाबत एसडीएम एसजेड हसन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विशेष परिस्थिति में उनसे अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही पदाधिकारी व कर्मचारी अवकाश लेकर मुख्यालय छोड़ेंगे.