23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिले-शिकवे भूल कर एक-दूसरे को दी बधाई

मुरलीगंज. प्रखंड के नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक ईदगाह में सुबह साढे नौ बजे बुजुर्ग व बच्चे नये वस्त्र पहनकर ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे. रविवार को चांद देखने के बाद सोमवार को ईद मनाया गया. ईदगाह पर मो वसीम ने नमाज के पहले तकरीर की. उन्होंने कहा कि इंसानियत की […]

मुरलीगंज. प्रखंड के नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक ईदगाह में सुबह साढे नौ बजे बुजुर्ग व बच्चे नये वस्त्र पहनकर ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे. रविवार को चांद देखने के बाद सोमवार को ईद मनाया गया. ईदगाह पर मो वसीम ने नमाज के पहले तकरीर की.
उन्होंने कहा कि इंसानियत की राह पर चलने वाले पर अल्लाह की रहमत रहती है, हमें तमाम गिले-शिकवे नजर अंदाज कर गले मिलकर ईद की अहमियत को बरकरार रखना चाहिए. सैकड़ों की संख्या में नई सफेद पोशाक में एक साथ मुसलिम भाइयों ने ईद की नमाज पढ़ी. भतखोड़ा, सोनवर्षा टोला, काशीपुर, सिगयान, मीरगंज ,चामगढ ,भैरोपट्टी, धरहरा सभी जगह लोगों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद बुढ़े , बच्चे एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद के इस मौके पर मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल बौआ ने ईदगाह पहुंचकर सभी को मुबारकबाद दी. मौके पर बीडीओ अनुरंजन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रामगुलाम गुप्ता, पुलिस पदाधिकारी रामचंद्र प्रसाद, वार्ड पार्षद दिनेश मिश्रा, रामजी प्रसाद साह, पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार शास्त्री आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें