23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध लोड वाहन के धक्के से स्कूटी सवार महिला की मौत, पति घायल

प्रखंड अंतर्गत नंदनामा-रामगढ़ चौक ग्रामीण पथ में गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे एक दूध लोड वाहन के धक्के से स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि स्कूटी चालक महिला का पति घायल हो गया.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत नंदनामा-रामगढ़ चौक ग्रामीण पथ में गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे एक दूध लोड वाहन के धक्के से स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि स्कूटी चालक महिला का पति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, नंदनामा निवासी अधिवक्ता उदय तांती एवं उनकी पत्नी सह आंगनबाड़ी सेविका कुसुम देवी अपनी स्कूटी से अपने -अपने कार्यस्थल की ओर से जा रहे थे. जैसे ही वे नंदनामा गांव से बाहर निकले कि सामने विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे दूध लोड वाहन की चपेट में आ गये और वहीं सड़क पर दोनों गिर गये. इस घटना में स्कूटी सवार सेविका कुसुम कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं वाहन चला रहे अधिवक्ता उदय ताकि सीधे बगल के खेत में जा गिरे. खेत में कीचड़ रहने के कारण उनको हल्की चोट आयी. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण वाहन को पकड़ लिया और सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण चालक को गिरफ्तार करने व मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार ने पहुंचकर उग्र ग्रामीणों को शांत कराया. मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की. उसके बाद मृतका के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान कर जाम को हटाया गया व शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भिजवाया. मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव सुबोध कुमार, कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार, अधिवक्ता शरद चंद, राजीव कुमार, विजय कुमार सावर्णी, विश्वनाथ शाह आदि लोगों ने पहुंचकर अधिवक्ता उदय तांती व उनके परिजनों को सांत्वना दी. वहीं बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ कुमारी मुक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा अनुग्रह राशि चार लाख रुपये सेविका के परिजन को दी जायेगी. वहीं सीओ निशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद आपदा के तहत उचित लाभ दी जायेगी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें