13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद को लेकर भाइयों के बीच हुई मारपीट

पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा में घरेलू विवाद के कारण दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हुई. घटना 25 मई रात नौ बजे की बतायी जा रही है.

सूर्यगढ़ा. पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा में घरेलू विवाद के कारण दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हुई. घटना 25 मई रात नौ बजे की बतायी जा रही है. मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें प्रथम पक्ष के पुरानी बाजार निवासी सोनेलाल प्रसाद के पुत्र विजय आनंद के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 171/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें सोनेलाल साह के पुत्र शंभू साव के अलावे शंभू साव के तीन पुत्रों शुभम आनंद, शिवम आनंद एवं सत्यम आनंद, सोनेलाल साह के पुत्र कृष्ण मुरारी प्रसाद, कृष्ण मुरारी प्रसाद के पुत्र करण वासु को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक उक्त लोगों ने लोहे के पाइप आदि से लैश होकर मारपीट किया और गले से सोने का चैन छीन लिया. इधर, दूसरे पक्ष के शंभू साव के आवेदन पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 172/24 के तहत विजय आनंद, उनकी पत्नी सरिता देवी, पुत्र करण आनंद एवं गौरव आनंद के अलावे स्वर्गीय रंजीत केडिया के पुत्र सानू केडिया को नामजद किया गया है. उक्त लोगों पर लाठी डंडे एवं ईट से लैश होकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने शिकायत कर्ता की पत्नी पूनम देवी पर जानलेवा हमला किया.

54 लीटर महुआ शराब जब्त, तस्कर को भेजा जेल

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने धनौरी रेलवे फाटक के समीप से दो प्लास्टिक बोरे में बंद 54 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. मामले में पुलिस ने मुंगेर जिले की लड़ैयाटाड़ थाना अंतर्गत विजयपुर पोखरिया निवासी खेसारी लाल यादव के पुत्र शराब तस्कर संदीपन कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एएसआई मणिकांत यादव के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 170/24 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें