26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं का प्रवेश दक्षिणी द्वार से व निकास पूर्वी द्वार से होगा

श्रद्धालुओं का प्रवेश दक्षिणी द्वार से व निकास पूर्वी द्वार से होगा

लखीसराय. श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार की शाम अशोक धाम मंदिर परिसर में जिला प्रशासन की देखरेख में इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डीएम मिथिलेश मिश्र ने किया. डीएम ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन के बाद सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने की संख्या बढ़ गयी है, जिसको लेकर चौकस रहने की जरूरत है. ट्रस्ट के सदस्यों से कहा कि बीएड कॉलेज से बालगुदर मोड़ स्थित संग्रहालय तक यात्री शेड का निर्माण कर पूरी लाइटिंग की व्यवस्था करें. इस बीच 12 से 14 जगह चिन्हित कर वहां पेयजल की व्यवस्था करें. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिवगंगा की ओर चार पानी का टैंकर, चार चलंत शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिये. दक्षिणी द्वार के ओर यात्री की सुविधा के लिए पंडाल का निर्माण कर बैरिकेडिंग करते हुए, एक-एक श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया. मंदिर प्रबंध समिति को दो जगह बड़ा एलईडी लगाने की बात कही गयी.

बीएड कॉलेज व बालगुदर पंचायत भवन के समीप रहेगी पार्किंग :

श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. लगातार अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के लिए साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र ने भीड़ को व्यवस्थित करने को लेकर बाइपास ओवर ब्रिज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बीएड कॉलेज के पास तथा एनएच बालगुदर मोड़ की ओर से आने वाले भक्तों के लिए बालगुदर पंचायत सरकार भवन के मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही.

मंदिर परिसर में बनेगा वाटरप्रूफ पंडाल :

सावन महीने में मौसम विभाग द्वारा की जा रही लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम ने ट्रस्ट सदस्यों के साथ बैठक में मंदिर परिसर में वाटरप्रूफ पंडाल निर्माण करने का निर्देश दिये. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

बिजली, अग्निशमन व स्वास्थ्य विभाग की प्रतिनियुक्ति :

श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ट्रस्ट सदस्यों के साथ बैठक में डीएम ने कहा कि इमरजेंसी से निपटने के लिए स्वास्थ्य, अग्निशमन व बिजली विभाग के कर्मी को हमेशा मुस्तैद रहें. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर एक चिकित्सक का दल व एंबुलेंस को हमेशा तैनाती की बात कही, जबकि अग्निशमन वाहन बालगुदर पंचायत सरकार भवन के पास हमेशा खड़ी रहने का निर्देश दिये, ताकि किसी भी परिस्थिति में स्थिति को संभाला जा सके. मंदिर की ओर आने-जाने वाले रास्ते रास्ते मंदिर खुला तार न हो. विद्युत विभाग को मेला शुरू होने से पूर्व इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. मंदिर परिसर में हमेशा साफ-सुथरा रखने व पानी की व्यवस्था करने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया.

चयनित स्थानों पर पुलिस बल तैनात :

अनुमान के मुताबिक इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत तक श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही. इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी.

बैठक में शामिल लोग :

बैठक में एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीसी शशि कुमार, सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा, एसडीओ प्रभाकर कुमार, नप पदाधिकारी अमित कुमार, मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित, ट्रस्टी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंघानिया, वरीय सदस्य प्रो. मनोरंजन कुमार, रविराज राज पटेल सहित अग्निशमन व विद्युत विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel