17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : ट्रैक्टर की टक्कर से भागलपुर निवासी बाइक चालक की मौत

मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के भिड़हा व देवघरा गांव के बीच एनएच 80 पर हुई घटना

सूर्यगढ़ा.

सड़क पर तेज रफ्तार वाहन लगातार मौत बांट रहे हैं. शनिवार की सुबह मेदनीचौकी-मुंगेर एनएच 80 पर ट्रैक्टर की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत बाइक चालक की पहचान भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत विश्वासपुर निवासी बलदेव साह के 44 वर्षीय पुत्र सियाराम साह के रूप में हुई. पुलिस ने सदर अस्पताल लखीसराय में शव का पोस्टमार्टम कराया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक नालंदा के सरस्वती शिशु मंदिर में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी था. वह नालंदा से बाइक से ही अपने गांव लौट रहा था. ट्रैक्टर मुंगेर की ओर से मेदनीचौकी की ओर आ रहा था. तेज रफ्तार ट्रैक्टर की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर का चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया मामले को लेकर मृतक के भाई घनश्याम साह के लिखित बयान पर ट्रैक्टर व उसके चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सड़क दुर्घटना में 13 वर्षीय किशोर की हुई मौत

लखीसराय.

टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर मोड़ के समीप एक 13 वर्षीय बालक को अज्ञात ऑटो ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी ही मौत हो गयी. मृत बालक अमहरा थाना के बौधी टोला निवासी चिंटू मंडल के 13 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार रोजाना की तरह शनिवार को नारियल बेच कर पैदल ही अपने घर लौट रहा था. अचानक एक ऑटो ने शुभम को टक्कर मार दी. घटना के बाद शुभम को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अमहरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया किशोर गरीब परिवार का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें